हमारे वायुमंडल vayumandal को उसमें उपस्थित वायु की गणना के आधार पर विभिन्न भागो अथवा परतों (layers) में बाँटा गया है |
इन भागो को अलग अलग कामों में जैसे किसी परत का उपयोग वायुयान✈ उड़ाने में,तो किसी परत का उपयोग उपग्रह🚀 स्थापित करने में तो किसी का उपयोग संचार के माध्यम📞📺📶 सुचारू रूप से चलाने में किया जाता है|
तो आइये जानते हैं वायुमंडल vayumandal के बारे में, इसमें उपस्थित गैसों के बारे में तथा विभिन्न परतों के बारे में -
आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे -
वायुमंडल(vayumandal) क्या होता है?
वायुमंडल की परतों को याद रखने की आसान TRICK
वायुमंडल में कोन कौनसी गैसे उपस्थित होती हैं?
वायुमंडल की परतों(layers) के नाम क्या हैं?
वायुमंडल की परतों की ऊंचाई क्या है?
वायुमंडल में उपस्थित गैसों का परसेंट क्या है?
vayumandal kya hai वायुमंडल क्या है
वायुमंडल (Atmosphere ) :-पृथ्वी के चारो ओर का वो आवरण जिसको वायु घेरे हुए रहती है उसे वायुमंडल कहते हैं | वायुमंडल विभन्न कण व अंतरिक्ष से आने वाली विकिरणों से हमारी रक्षा करता है, तथा वातावरण को जीवों के अनुकूल बनाये रखता है | वायुमंडल को उसमें उपस्थित वायु के घनत्व में परिवर्तन के अनुसार पांच भागो में बांटा गया है |
वायुमंडल में उपस्थित गैसे Gases present in the atmosphere:-वायुमंडल में मुख्य रूप से कार्बनडाइऑक्साइड ,ऑक्सीजन ,नाइट्रोजन ,ओज़ोन ,ऑर्गन आदि गैसे पायी जाती हैं | वायुमंडल में विभिन्न गैसों का प्रतिशत निम्न प्रकार है-
नाइट्रोजन------------- 78%ऑक्सीजन ------------21% (20.93% )कार्बनडाइऑक्साइड-- 0.03%आर्गन----------------- 0.93%
वायुमंडल की परतों को याद रखने की आसान TRICK👀 -
छोड़ सबको में आया बाहर
छोड़ - क्षोभमंडल (Troposphere).
सबको - समतापमंडल (Stratosphere).
में - मध्यमंडल (Mesosphere).ओजोनमंडल।
आया - आयनमंडल (Ionosphere).
बाहर - बाह्यमंडल (Exosphere).
अब लोक नृत्यों💃💃 में नहीं होगा confusion ....... लोक नृत्य याद करने की tricks....... 👈पढ़े
क्षोभमंडल (Troposphere) :-
- यह वायुमंडल की सबसे निचली परत होती है |
- मौसमी परिवर्तन जैसे बिजली, तड़ित, आंधी, बरसात आदि क्षोभमंडल में ही होती है |
- धुर्वों पर क्षोभमंडल की उँचाई धरातल से 8 Km तक होती है |
- क्षोभमंडल मंडल को संवहन मंडल भी कहते हैं |
- क्षोभमंडल जमीन से लेकर लगभग 18 Km तक फैला हुआ है |
समतापमंडल (Stratosphere):-
- समतापमंडल की ऊँचाई 18 Km से लेकर 32 Km तक होती है |
- मौसम से संभावित कोई भी घटनाये इस मंडल में नहीं होती हैं अर्थात आंधी, बरसात⛈, बिजली का चमकना इस मंडल में नहीं होता है |
- जेट वायुयान ✈के लिए संतापमंडल उपयोगी है क्योंकि इस मंडल में मौसम से जुड़ी कोई परेशानी नहीं हैं |
ओजोनमंडल (Ozonosphere):-
- ओजोनमंडल की ऊंचाई धरातल से 32 Km के बाद शुरू होती है तथा लगभग 60 Km तक होती है |
- ओजोनमंडल में मुख्य रूप से ओज़ोन गैस पायी जाती है जो सूर्ये🌞 से प्राप्त हानिकारक किरणों से हमारी रक्षा करती है |
- बढ़ते प्रदूषण के कारण ओज़ोन गैस का घनत्व कम होता जा रहा है जिससे सूर्ये की पराबैगनी किरणों से कैंसर का खतरा भड़ गया है |
- ओज़ोन के घनत्व को कम करने में मुख्यता कार्बन डाइऑक्साइड गैस का योगदान है, इसके अलावा मीथेन , नाइट्रस ऑक्साइड ,CFC आदि गैसे भी ओज़ोन परत को नुक्सान पहुंचा रहीं हैं |
- ओजोनमंडल में ऊंचाई के साथ साथ तापमान में भी फर्क पड़ता है 1 km ऊंचाई में वृद्धि के साथ 5 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है |
कोरोना वायरस 😷😷से जुड़े सवाल और सावधानियाँ
आयनमंडल (Ionosphere):-
- आयनमंडल की ऊंचाई 60 km से लेकर लगभग 650 km होती है | आयनमंडल में ही रेडियों किरणे परिवर्तित होती हैं |
- आयनमंडल के कारण ही हमें टेलीविज़न📺 , टेलीफ़ोन📞जैसी सुविधाएं प्राप्त होती हैं |
विश्व पर्यावरण🌳🌳 दिवस : 5 जून ,थीम,होस्ट देश, फेक्ट।👈👈
सूरज 🌞से जुड़े रहस्य
चंद्रमाँ 🌜 से जुड़े रहस्य
बाह्यमंडल (Exosphere) :-
आयनमंडल की सीमा पूरी होने के बाद अर्थात 650 km के बाद बाह्यमंडल की सीमा शुरू होती है,जिसकी कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है |
हाइड्रोजन तथा हीलियम गैस इस मंडल में बहुतायत में पायी जाती हैं | उपग्रह इसी मंडल में स्थापित किये जाते हैं |
आज के लेख में हमने जाना -
वायुमंडल(vayumandal) क्या होता है ? वायुमंडल में कोन कौनसी गैसे उपस्थित होती हैं ? वायुमंडल की परतों(layers) के नाम क्या हैं ? वायुमंडल की परतों की ऊंचाई क्या है ? वायुमंडल में उपस्थित गैसों का परसेंट क्या है ? आप को यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताएं। ........
यह भी पढ़े
आईएएस की तैयारी कैसे करे? ias ki taiyari kaise karen.How to start IAS preparation
आईएएस Ias books list in hindi.आईएएस बनने के लिए कौन कौन सी किताबें पढ़नी पड़ती है?
ग्रीन बिल्डिंग
Your best teacher is your last mistake.
2 टिप्पणियाँ
Vayumandl ke bahre me acha jankari diya hai
जवाब देंहटाएंsir apne bahut bdiya artical likha h.
जवाब देंहटाएं