कर्क रेखा tricks in hindi


कर्क रेखा,कर्क रेखा (tropic of cancer)👀tricks  


  • हम ज़ब भी कोई नक्शा🗺 या ग्लोब🌍 देखते हैं तो उन पर कई रेखाएं खींची गयी होती हैं अक्षांश रेखाएं, देशांतर रेखाएं आदि . लेकिन वास्तव में पृथ्वी पर ऐसी कोई रेखा नहीं होती है. 

  • यह रेखाएं काल्पनिक रेखाएं होती हैं जो हमारे सुविधा के लिए बनाई जाती है. इन रेखाओं का उपयोग हम उस क्षेत्र की भौगोलिक🗺 स्थति को समझने के लिए करते हैं. 


  • कर्क रेखा exam📋 की दृष्टि से बहुत उपयोगी है इससे जुड़े कई प्रश्न exam में आते हैं. तो आइये जानते हैं कर्क रेखा क्या होती है और कर्क रेखा को याद रखने की रोचक trick. 

कर्क रेखा भारत के किन राज्यों से निकलती है.




कर्क रेखा cancer line -


  • ग्लोब पर उत्तरी ध्रुव व दक्षिण ध्रुव के मध्य  x-axis 📈 पर एक रेखा बनाई जाती है जिसे भूमध्य रेखा कहते हैं.भुमध्य रेखा के ऊपर वाली रेखा कर्क रेखा कहलाती है. यह 🧭23डिग्री 26 मिनट 22 सेकंड नॉर्थ पर स्थित होती है. 


  • कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से निकलती है जो क्रमसः  -मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, झारखण्ड. से गुजरती है। 



कर्क रेखा भारत के किन राज्यों से निकलती है याद करने की रोचक👀 tricks.



  • 😎Tricks से जुड़ने के लिए imagine करें की आप अपने मित्र पर गमछा यानी scarf झाड़ने की बात कर रहे हैं.




मित्र पर गमछा झार........👀trick 


मि-----मिजोरम

त्र------त्रिपुरा

प------पश्चिम बंगाल 



र ------राजस्थान

ग------गुजरात

म------मद्दे प्रदेश

छ------छत्तीसगढ़

झ------झारखण्ड.




  • कर्क रेखा के नीचे भुमध्य  रेखा और भुमध्य  रेखा से नीचे मकर रेखा होती हैं. 


  • कर्क रेखा की वज़ह से हम सूरज 🌞की किरणों की भौगोलिक स्थिति का पता लगाते हैं. 



  • कर्क रेखा से दूर जा रहे क्षेत्र पर सूरज की किरणे तिरछी पड़ती हैं जबकि कर्क रेखा के समीप सीधी पड़ती है. 




  • 21june को सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटी रात होती है क्यूंकि इस दिन सूरज कर्क रेखा के ठीक ऊपर होता है. 


  • कर्क रेखा पर (21 June)  कई ऐसे पॉइंट या क्षेत्र होते हैं जहाँ छाया बिल्कुल भी नहीं पड़ती है इन zones को no shadow zones कहा जाता है.



your best teacher is your last mistake👀

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ