कर्क रेखा विश्व के किन किन देशों से निकलती है tricks से याद करिये
- हम ज़ब भी कोई नक्शा🗺 या ग्लोब🌍 देखते हैं तो उन पर कई रेखाएं खींची गयी होती हैं अक्षांश रेखाएं, देशांतर रेखाएं .लेकिन वास्तव में पृथ्वी पर ऐसी कोई रेखा नहीं होती है.
- यह रेखाएं काल्पनिक रेखाएं होती हैं जो हमारे सुविधा के लिए बनाई जाती है. इन रेखाएं का उपयोग हम उस क्षेत्र की भौगोलिक स्थति को समझने के लिए करते हैं.
तो आइये जानते हैं कर्क रेखा क्या होती है और कर्क रेखा को याद रखने की रोचक trick.
कर्क रेखा (cancer line) -ग्लोब पर उत्तरी धुर्व व दक्षिण धुर्व के बीच में x-axis पर एक रेखा बनाई जाती है जिसे भूमध्य रेखा कहते हैं.
भूमध्य रेखा के ऊपर वाली रेखा कर्क रेखा कहलाती है. यह 23°30' *पर स्थित होती है.
कर्क रेखा विश्व\दुनियां के किन देशों🗺 से निकलती है याद करने की रोचक tricks.
👀Tricks से जुड़ने के लिए imagine करें की आप को ईनाम 🏆मिला है और आपको अपने मामा के साथ ईनाम लेने जाना है लेकिन आपको डर है की में अगर चला गया तो चाची घर पर अकेली हैं वो मोर /peacock🦚 कैसे संभालेगी.
Tricks- में अल्जीरिया वाले मामा के साथ ईनाम🏆 लेने uae गया था तो बताओ चाची बाग़ में मोर🦚 कैसे संभाली होंगी.
में---मेक्सिको
अल्जीरिया----अल्जीरिया.
मा---माली
मा ---मॉरीतानिया
इ-----इजिप्ट( मिस्र )
ना----नाइजर
म -----म्यांमार
UAE--सयुंक्त राजये अरब अमीरात.
ब-----ब्रहमास
ता----ताइवान
ओ---ओमान
चा----चाड
ची----चीन
बाग़---बांग्लादेश.
मोर----मोरक्को
स------सउदी अरब.
भा-----भारत.
ली-----लीबिया.
कर्क रेखा से जुड़े facts📃
कर्क रेखा के नीचे भूमध्य रेखा और भूमध्य रेखा से नीचे मकर रेखा होती हैं.
कर्क रेखा की वज़ह से हम सूरज की किरणों की भौगोलिक स्थिति का पता लगा ते हैं.
कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से निकलती है( tricks )
कर्क रेखा से दूर जा रहे क्षेत्र पर सूरज की किरणे तिरछी पड़ती हैं जबकि कर्क रेखा के समीप सीधी पड़ती है.
कर्क रेखा पर 21 june पर कई ऐसे पॉइंट या क्षेत्र होते हैं जहाँ छाया बिल्कुल भी नहीं पड़ती है इन zones को no shadow zones कहा जाता है.
your best teacher is your last mistake
0 टिप्पणियाँ