Bigg boss all season winner in hindi. bigg boss के अब तक के winner/host hindi में
टीवी📺 का सबसे चर्चित रियलिटी शो bigg boss एक बार फिर अपने नए season और नए ड्रामे के साथ अपना 14 season लेकर आ रहा है हर सीजन में यहां चर्चित और विवादित लोग आकर रहते है और एक दूसरे से competition करते है|
bigg boss के प्रसारित होने के बाद इसकी TRP किसी अन्य के मुकाबले सबसे अधिक होती हैशो के फॉर्मेट की बात करे तो अन्य reality शो की तरह ही contestant एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं जिसके लिए समय समय पर bigg boss टास्क देते हैं. नॉमिनेट हुए contestant को पब्लिक की वोटिंग के आधार पर बाहर कर दिया जाता हैं.
आइये जानते हैं. Bigg boss all season winner in hindi. bigg boss के अब तक के winner hindi / bigg boss के अब तक के host.
- क्या आप जानते हैं bigg boss का पहला season colors पर नहीं बल्कि सोनी channel पर आया था. बाद में bigg boss colors channel पर आने लग गया|
Big boss पहला season winner & host :-
- Big boss का पहला season Sony channel पर 2006 में प्रसारित हुआ था.
- Big boss पहले season के host अरशद वारसी थे.
- bigg boss 1 के winner आशिकी फ़िल्म से रातों रात प्रसिद्ध हुए rahul roy थे इस सीजन में राखी सावंत भी थी.
- राहुल रॉय के सितारे आशिकी फ़िल्म करने के बाद बुलंदियों पर थे अपनी ज्यादातर फिल्मे राहुल ने अपने करीयर के शुरुवात में ही कर ली थी |
- एक समय राहुल के पास 50 से ज्यादा फिल्मे थी और कई फिल्मे तो राहुल ने डेट्स ना होने की वजय से स्वीकार भी नहीं की थी. लेकिन अचानक यह चमकता सितारा गायब हो गया.
- कुछ समय पहले rahul roy कपिल शर्मा के शो में नजर आये थे वहाँ rahul ने कई प्रसिद्ध फ़िल्म छोड़ने के बारे में बताया जो आगे चलके hit सावित हुई.
- 1990 में आशिकी फ़िल्म करने के बाद rahul roy की कुछ फ़िल्में -
जूनून
जनम. नसीब अचानक आदि.
Bigg boss का दूसरा सीजन host winner:-
- Bigg boss के दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी ने host किया था जो टीवी पर 2008 में प्रसारित हुआ था
- Colors चैनल का यह पहला big boss सीजन था.
- इस सीजन के विजेता अभिनेता आशुतोष कौशिक रहे जो रोडीज़ सीजन 5 के winner भी रहे.
- लोक डाउन के दौरान आशुतोष ने शादी कर ली शादी में केवल चार लोग शामिल हुए और आशुतोष ने दावा किया की शादी से बची सारी रकम इन्होने corona के p m केयर फण्ड में दान कर दी.
- आशुतोष खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.
- इस season में मोनिका बेदी. राजा चौधरी. और rahul महाजन भी चर्चा में रहे.
Bigg boss 3 winner & host :-
Bigg boss के season 3 को महानायक अमिताभ बच्चन ने host किया था जो 2009 में प्रसारित हुआ.
इस सीजन के विनर dara singh के पुत्र बिंदु दारा सिंह थे.
Bigg boss का चौथा सीजन winner & host :-
- Bigg boss के सीजन 4 को सलमान खान ने hostकिया था जो टीवी पर 2010 में प्रसारित किया गया था.
- Bigg boss 4 season की विनर अभिनेत्री श्वेता तिवारी थी जो टीवी पर अपने किरदार प्रेरणा की वजह से घर घर में चर्चा में रही.
- श्वेत तिवारी ने टीवी के आलावा hindi फिल्मों तथा भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
- Shweta tiwari ने भोजपुरी अभिनेता निर्माता राजा चौधरी से शादी कर ली थी लेकिन इनका तलाक हो गया.
- इसके बाद इन्होने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की जिनसे भी अनबन की खबरें आती रहती हैं.
Bigg boss पांचवा सीजन winner & host :-
- Bigg boss के इस season को संजय दत्त ने सलमान खान के साथ host किया था जो टीवी पर 2011 में प्रसारित हुआ था.
- Bigg boss season 5 की winner जूही परमार थी जो टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. जूही को पहचान कुमकुम सीरियल से मिली थी.
Bigg boss 6 सीजन winner & host:-
- Bigg boss 6 को सलमान खान ने host किया था जो टीवी पर 2012 में प्रसारित हुआ था.
- Bigg boss सीजन 6 की winner उर्वशी ढोलकिया थी जो टीवी पर कमोलिका के किरदार के लिए मशहूर हैं.
- उर्वशी की शादी भी कम उम्र में यानी 16 साल की उम्र में हो गयी थी दो जुड़वा बच्चों के होने के बाद 18 की उम्र में इन्होने तलाक ले लिया.
- बाद में यह झलक दिखला में भी नजर आयी.
Bigg boss 7 winner & host :-
- Host सलमान खान ने किया था जो टीवी पर 2013 में प्रसारित हुआ था.
- Big boss 7 की विजेता गोहर खान थी.
Bigg boss 8 winner & host :-
Bigg boss सीजन 8 को फराह खान और सलमान खान ने मिलकर host किया था | यह आठवा सीजन साल 2014 में प्रसारित हुआ था |
bigg boss 8 के winner गौतम गुलाटी थे और इस सीजन की फर्स्ट रनर उप करिश्मा तन्ना थी वही बात करें गौतम गुलाटी की तो वह एक अभिनेता और मॉडल हैं |
Bigg boss 9 winner & host :-
Bigg boss 9 winner & host :-
Bigg boss 9 को सलमान खान ने host किया था | यह सीजन साल 2015 में प्रसारित हुआ था इस सीजन के winner प्रिंस नरूला थे |
प्रिंस ने इस शो के आलावा roadies शो splits villa और नच बलिय show जीता है वही बात करें bigg boss 9 के फर्स्ट रनर उप ऋषभ सिन्हा थे | प्रिंस इस समय रोडीज़ show के लीडर भी हैं |
Bigg boss 10 winner & host:-
Bigg boss का यह सीजन सभी सीजन से कुछ अलग रहा क्योंकि इस सीजन में पहली बार आम आदमी भी आये थे.
यह सीजन टीवी पर 2016 में प्रसारित हुआ था.
इस सीजन को host सलमान खान ने किया था | इस show के winner भी एक आम आदमी ही रहे जिसका नाम मनवीर ग़ुज्जर था |
इस show के बाद मनवीर खतरों के खिलाडी में भी नज़र आय थे | bigg boss 10 की फर्स्ट रनर उप बानी जज थी जिन्होंने mtv रोडीज़ को host किया था |
Bigg boss 11 winner & host :-
Big boss 11 2017 में टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस सीजन को भी सलमान खान ने ही host किया था.
Big boss 11 की winner शिल्पा शिंदे थी. इस season में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का रिश्ता काफ़ी चर्चा में रहा. शिल्पा शिंदे ने टीवी शो भाभीजी घर पर हैं से घर घर में पहचान बनाई थी.
इस सीजन की रनर उप हिना खान थी.
Bigg boss 12 winner & host :-
- Big boss ka यह सीजन टीवी पर 2018 में प्रसारित हुआ. Bigg boss के इस season को भी सलमान खान ने ही host किया था.
- Bigg बॉस 12 सीजन की winner दीपिका कक्कर इब्राहिम थी. जिन्होंने टीवी शो ससुराल सिमर से घर घर में पहचान बनाई थी. इस सीजन के रनर उप श्रीशांत थे जो इस शो में बिल्कुल भी शांत नहीं रहे.
Bigg boss के इस सीजन में अनूप जलोटा और जसलीन का रिश्ता भी चर्चा में रहा था.
दीपिका कक्कर अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.
दीपिका कक्कर अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.
Bigg boss 13 winner & host :-
Big boss का यह सीजन अब तक का सबसे ज्यादा trp वाला सीजन रहा है यह सीजन 2019 के अक्टुबर से शुरू होकर फेब्रुअरी तक चला यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन था.
Big boss 13 का विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे इन्होने मॉडल और अभिनेता आसिम रियाज़ को हराया. इस सीजन में सोशल मीडिया से कई सेलिब्रिटी भी आये थे .शो के अन्य प्रतिभागी shehnaaj गिल और पारस छाबरा रहे .
- bigg boss टीवी का एक बड़ा शो जरूर है लेकिन यह show अपने winners के लिए अनलक्की ही रहा है ज्यादातर विनर शो जीतने के बाद गायब हो जाते हैं |
your best teacher is your last mistake...
0 टिप्पणियाँ