बिजली जमीन पर क्यों गिरती है (Why does lightning strike the ground) ?


बिजली क्यों गिरती है ?


अगर आप भी बिजली क्यों गिरती है और बिजली क्यों कड़कती है .बादलों में बिजली कहाँ से आती है और बिजली किन चीजों पर गिरती है ?जैसे सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह हो..






चलिए पड़ते हैं......

बारिश के मौसम में बिजली चमकना और गिरना आम बात है | हर साल कई जगह बिजली गिरने की घटनाएं सामने आती है लेकिन आखिर यह बिजली बादलों में आती कहाँ से है ? और यह नीचे जमीन पर क्यों गिरती है ? बिजली गिरने से कैसे बचा जा सकता है?



बादलों में बिजली कहाँ से आती है (where does the lightning in the clouds come from)?


जलवाष्प बनकर जैसे जैसे पानी की बुँदे ऊपर आती है वैसे ही बादल बनते रहते हैं और ज़ब यह बादल हवा के सम्पर्क में आते हैं तो दो तरिके से चार्ज हो जाते हैं positve और negative और ज़ब बादल का movement होता है तो इनमें मौजूद charge का भी movement होता रहता है,जिससे बादलों में बिजली पैदा हो जाती है.


बिजली क्यों चमकती है (why does lightning flash) ?


ज़ब बादलों के पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज आपस में बॉन्ड बनाते हैं तो बिजली की चमक और लाइट दिखाई देती है जिसे बिजली चमकना या cloud flash कहते हैं


बिजली जमीन पर क्यों गिरती है (Why does lightning strike the ground) ?


बिजली के जमीन पर गिरने का कारण भी यही चार्ज होते हैं ज़ब बादलों के negative या positive charge
जमीन पर मौजूद charge से आकर्षित हो जाते हैं तो यह बॉन्ड बनाने बादलों से बाहर आ जाते हैं जिसे बिजली का गिरना या lighting strike कहते हैं.

इस समय इसका temprature सूरज की गर्मी से 5 गुना ज़्यादा हो सकता है और यह एक सेकंड से भी कम समय में गिर जाती है.



बिजली गिरने से कैसे बचा जा सकता है (How to avoid lightning strike ) ?


कोई भी बिजली गिरने को रोक नहीं सकता मगर कुछ बातों का ख्याल रखकर बिजली गिरने से बचाव हो सकता है.
बिजली से बचने के लिए किसी बड़ी बिल्डिंग के नीचे या अंदर जा सकते हैं ज्यादतर लोग lighting strike के समय पेड़ के नीचे खडे हो जाते हैं लेकिन यह भी जानलेवा साबित हो सकता है....क्यूंकि बिजली पेड़ पर पानी में हवाई जहाज , घर और इंसानों हर जगह गिरती है तो lighting strike के समय किसी भी बिजली के तार या इलेक्ट्रिकल पोल से दूर हट जाये |

अगर आप खुले आसमान के नीचे हो तो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें क्यूंकि यह भी current को आकर्षित कर सकता है.


तड़ित चालक क्या है (what is lightning rod )?




तड़ित चालक या lightning rod एक instrument है जो बिजली गिरने से तो नहीं रोक सकता लेकिन यह बिजली गिरने पर उस बिजली को earth में transfer कर सकता है ताकि किसी को नुकसान न हो.
sure करें की आपकी buliding में भी यह तड़ित चालक लगा हुआ हो.



Frequently asked question (FAQ)

इंसानों पर बिजली क्यों गिरती है ?
बिजली ज़ब नीचे गिरती है तो उसे एक माध्यम की जरूरत होती है जिसमें से होकर current गुजर सके और मानव शरीर भी बिजली का सुचालक होता है जिसके कारण बिजली इंसानों पर गिरती है.

क्या phone पर बिजली गिर सकती है ?
हाँ फ़ोन पर भी बिजली गिर सकती है क्यूंकि phone में battery होती है जिसके अंदर के charge बिजली को attract कर सकते हैं.

सबसे ज़्यादा बिजली कहाँ गिरती है ?
वेनेज़ुएला की झील मैराकाइबो का नाम सबसे ज़्यादा बिजली चमकने और गिरने वाले स्थान के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.यहां प्रत्येक साल प्रत्येक किलोमीटर 250 बार बिजली चमकती है.

बिजली किस जानवर पर गिरती है ?
बिजली किसी भी जानवर पर गिर सकती है लेकिन ज़्यादा खतरा बड़े जानवरों जैसे गाय भैंस को होता है.

बिजली किस चीज़ पर गिरती है ?
बिजली सभी चीजों पर गिरती है इसलिए बिजली गिरने या चमकने के समय किसी बड़ी बिल्डिंग के नीचे खडे होने से बचा जा सकता है.


Your best teacher is your last mistake

#gyan2gyani 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ