कोरोना वाइरस से जुड़े सवाल और सावधानियां
-
कोरोना वाइरस coronavirus जैसे जैसे देश में बढ़ता जा रहा है, वैसे ही इस वाइरस virus से बचाव के कदम भी उठाये जा रहे हैं |
- लोगों को जागरूक करने के लिए जनता कर्फ्यू janta karfu भी लगाया गया ताकि लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहैं |
- कई राज्यों में धारा 144 लगाई गयी है, तो कई राज्यों में लोकडाउन lockdown घोषित है , मतलब आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर बाकी सब बंद जिससे कोरोना वाइरस को फैलने से रोका जा सके |
आइये जानते हैं कोरोना वाइरस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब और वाइरस से जुडी सावधानियां |
आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे
प्लाज्मा थेरेपी क्या है
क्या गर्मी में कोरोना वाइरस corona virus कम होता है
यह आइसोलेट isolation क्या है ?
क्या गर्म पानी से बचाव होता है ? आदि
प्लाज्मा थेरेपी क्या होती है :-
प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना से ठीक हुए मरीज ही कोरोना के मरीज का इलाज कर सकते हैं |
जब कोई मरीज कोरोना से ठीक होता है तो उसके शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण भी हो जाता है जिससे वो बीमारी से लड़ता है |
इस थेरेपी में ठीक हुए मरीज से एन्टीबॉडी निकालकर बीमार के शरीर में डाल दिया जाता है |
एन्टीबॉडी से वायरस का असर कम होने लगता है और मरीज ठीक होने लगता है |
अधिक गर्मी से असर corona पर असर Over heat effect - अभी यह किसी अध्यन में साबित नहीं हुआ है की गर्मी से कोरोना वाइरस पर प्रभाव पड़ता है |
ऐसे देश जहाँ का तापमान ज्यादा है वहाँ पर भी यह वाइरस फेल रहा है |
आइसोलेट और होम आइसोलेट क्या है Isolate and home isolate- यह इस वाइरस से अन्य लोगो को संकमण से बचाने का तरीका है |
इस तरीके में लोग खुद को अलग एक कमरे में रख रहे हैं , और घर वालो से दुरी बना रहे है ताकि इनको सक्रमण हो भी तो अन्य लोगो में न फैले |
अल्कोहल का असर Effect of alcohol अल्कोहल , शराब की कोरोना के इलाज में कोई भूमिका नहीं है , अफवाह पर ध्यान न दे |
ठीक होने के बाद यह बीमारी दोबारा हो सकती है इसलिए विशेष सावधानियॉ बरते और नियमित चिकित्स्क की सलाह ले |
गर्म पानी या काढ़ा पीने ने समान्य लक्षणों में लाभ है लेकिन समस्या पर तुरंत डॉ से सम्पर्क करे |
recommended for you
शरीर की इम्युनिटी बढ़ाये और बीमारियों से बचे
सक्रमण या कोरोना corona से पीड़ित होने की आशंका पर होने पर On the possibility of suffering from contraction or corona-
घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है |
डॉक्टर से सम्पर्क करे|
जब तक खुद को आइसोलेट isolate यानि अलग कमरे आदि में रहें |
सरकारी हॉस्पिटल में सूचित करे |
एक एक समस्या डॉक्टर को बताये |
डॉक्टर की सलाह से ही दवाये ले मन से न लें |
सावधानियाँ Precautions-सार्वजनिक यात्रा करने से बचे
समान्य लक्षण वाले वयक्ति भी सतर्क रहें |
बुजुर्गो का खास ध्यान रखे |
तेज बुखार ,बहुत ज्यादा खासी ,सास लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करे |हल्की खासी और हल्के बुखार में घबराये नहीं डॉक्टर की सलाह लेते रहें |
सरकार की गाइडलाइन फॉलो करें |
अफवाह न फैलाये न फैलाने दे
recommended for you
आज के लेख में हम ने जाना -
प्लाज्मा थेरेपी क्या है। क्या गर्मी में कोरोना वाइरस corona virus कम होता है. यह आइसोलेट isolation क्या है ? क्या गर्म पानी से बचाव होता है ? आदि आप को यह जानकारी कैसी लगी comment कर जरूर बताये। ......
your best teacher is your last mistake .
0 टिप्पणियाँ