Facebook se paise kaise kamaye....
हम में से ज्यादातर लोग facebook को अपनी फोटो को post करने और फ्रेंड बनाने के लिए ही जानते होंगे लेकिन facebook se paise bhi kamaye ja skte hai फेसबुक से paise kamane ke tarike मौजूद हैं |
अगर पुरे efford के साथ कोशिश की जाये तो फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं |
- facebook मुख्य रूप से एक सामाजिक नेटवर्क है, एक ऑनलाइन जगह जहां सामाजिक हित की चीजों को शेयर और पोस्ट कर सकते हैं।
- आप फेसबुक की लोकप्रियता से इनकार नहीं कर सकते। facebook के अरबों से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं| लाखों लोग हर दिन social network facebook का उपयोग करते हैं|
आइये जानते हैं पैसे कमाने के आसान तरीके or facebook se paise kmane ke tariko के बारे में -
Facebook se paise kaise kamaye
- इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि facebook से business भी शुरू किया जा सकता है, इसके लिए आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- किसी भी business का बढ़ना उसकी लोगो तक पहुंच पर निर्भर करता है, और फेसबुक पर इतने सारे दर्शक और traffic से इसको बढ़ाया जा सकता है और बढ़ाया भी जाता है |
फेसबुक से पैसे कमाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि आपका लिंक लगाने भर से या एक पोस्ट कर देने से पैसे नहीं कमाएं जा सकते हैं | क्योंकि फेसबुक का भी अपना एक अल्गोरिथम होता है, जिससे की उसके दर्शक व्ही देख पाते है जो वो देखना चहते है |
इसको फेसबुक की टेक्निकल भाषा में समझा जाये तो-
- पहले किसी व्यक्ति के द्वारा और उसके दोस्तों के द्वारा देखे गए pages की जांच करता है।
- अब किसी व्यूवर की जांच की जाती है की वो क्या देखना चाहता है ,मतलब उसने क्या पसंद किया क्या पोस्ट की और उसका इंट्रेस्ट क्या है |
- इन सबसे रिलेटेड अगर आपका बिजनेस है तो यह उस person को भी दिखेगा जो इस तरह की पोस्ट देखना चाहता है|
अब इसमें ज्यादा चांस होते हैं, की इससे आप के व्यपार को या आपकी ऑडियंस को भड़ने में मदद मिले |
इसलिए सबसे पहले यह देख लें की आप क्या कहते हैं, वो लोगों तक पहुंच पा रहा है या नहीं | आपको इस तरह की पोस्ट करनी है, की लोग आप को एक प्रभावशाली व्यक्ति मानें। जब आप यह सब कर लेते हैं तो facebook par pese kmana , internet या mobile se paise kamana आसान होता है।
अपनी ऑडियंस तक पहुंच बनाएं-
आप facebook पर तभी पैसे कमा सकते है जब आप अपनी ऑडियंस तक पहुंचे, बिना ऑडियंस के आप की मेहनत बेकार है, तो सबसे पहले अपनी ऑडियंस को पहचाने उन तक पहुंच बनाये जिन को आप की या आपके product या आपकी post की जरूरत है |
जैसे ही आप धीरे धीरे अपनी ऑडियंस तक पहुंच जायगे आप faceebook\ mobile se paise kamana शुरू कर देंगे |
अपना facebook pageबनाये -
- आप इसके लिए अपना या अपने brand का एक page भी बना सकते हैं ,जितने लोग आप के पेज को like करेंगे उन लोगो तक आप की post पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी आप कीमत के अनुसार फ़िल्टर भी कर सकते हैं।
- आपको लोगों के साथ मूल्य पर बातचीत करना पड़ सकता है, इसलिए उस न्यूनतम मूल्य को ध्यान में रखना सुनिश्चित करें जिस पर आप बेचने के इच्छुक हैं मतलब कम ज्यादा करके आप बेच सकते हैं ।
- इसी तरह, अधिकांश क्षेत्रों में फेसबुक पर या किसी ग्रुप पर खरीदें और बेचें। आप इन समूहों में अपना अतिरिक्त सामान बेचकर post बना सकते हैं।
- केवल आप अपने वयवसाय की पोस्ट कर के अपने आप को और अपने brand को नीरस बना सकते हैं इसलिए अच्छे गुणवत्ता वाले ब्लॉग पोस्ट, वीडियो, मजेदार इन्फोग्राफिक्स, और कुछ और जो आपको लगता है कि लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा, ऐसे लिंक को भी post करें।
अपना एक facebook group बनाये paise kmaye-
- अपने लोगो को इस ग्रुप से जोड़े समय समय पर अपना लिंक और पोस्ट शेयर करे ऐसे लोगो को group से जोड़े जो आप के business से संबंधित हो.
अब जब आप के पास कुछ बेचने का समान नहीं फिर भी आप खुद कमाना चाहते हैं तो facebook पर यह भी सम्भव है क्यूंकि बहुत से ब्रांड और कंपनी भी facebook पर है आप अपनी शमता के अनुसार जॉब कर सकते हैं
affiliate marketing के द्वारा पैसे कमायें -
- वर्तमान में यह एक प्रचलित तरीका बन चूका है| अगर आप के पास ऑडियंस है तो आप online shoping websites के प्रोडक्ट्स लिंक अपने पेज ,ग्रुप पर लगा सकते हैं |
- यहां से इन websites के आइटम्स को बेचने पर आप को उसका कमीशन मिलता है।
जैसे कि फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, आदि । इस ऑनलाइन शॉपिंग websites के उत्पाद बेचने पर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए बस आप को इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और इनका लिंक अपनी फेसबुक पर लगाना है |
डाटा एनालिटिक्स-
यदि आपकी डाटा पर अच्छी पकड़ है, व analysis कर सकते हैं, तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।
क्योंकि हर कम्पनी को समय समय पर डाटा एनालिसिस करना पड़ता है ताकि किसी भी बिज़नेस की ग्रोथ पता की जा सके| इससे भी आप पैसे कमा सकते है | क्यूंकि किसी भी कंपनी को एक एनलाइसिस की आवश्यकता होती है |
इसके अलावा आप वीडियो एडिट करके इन्फ्लुएंसर का काम करके भी faceebook\ mobile se paise कमा सकते हैं |
यदि आपकी डाटा पर अच्छी पकड़ है, व analysis कर सकते हैं, तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।
क्योंकि हर कम्पनी को समय समय पर डाटा एनालिसिस करना पड़ता है ताकि किसी भी बिज़नेस की ग्रोथ पता की जा सके| इससे भी आप पैसे कमा सकते है | क्यूंकि किसी भी कंपनी को एक एनलाइसिस की आवश्यकता होती है |
इसके अलावा आप वीडियो एडिट करके इन्फ्लुएंसर का काम करके भी faceebook\ mobile se paise कमा सकते हैं |
लेकिन जब तक आप के पास फेन बेस नहीं है यह काम कठिन है |
your best teacher is your last mistake
5 टिप्पणियाँ
Nice Post apki site bahit acha hai
जवाब देंहटाएंBahut acchi post hai or helpful bhi. Thanks sir for sharing good information with us.
जवाब देंहटाएंमैं अपने BLOG पर एक लंबी हिंदी वेबसाइट की सूची बना रहा हूं। यहाँ आप अपनी हिंदी वेबसाइट को मेरे ब्लॉग पोस्ट Hindi Websites List में जोड़ सकते हैं।
bahut hi acha apne artical likha hai bhai.facebok se paisa kamane ke liye?
जवाब देंहटाएंसय्यद सर, आपका आर्टिकल लिखने का तरीका हमे बहुत पसंद आया.
जवाब देंहटाएंजानिए ; करोडपति बनाने वाली हस्त रेखा कोनसी होती है
यह मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान pdf लेख सामग्री से समृद्ध है। मैं इसकी सराहना करता हूं |
जवाब देंहटाएं