सऊदी अरब के बारे में रोचक तथ्य
मोहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब में हुआ था |
आइये जानते हैं सऊदी अरब से जुडी जानकारियाँ और रोचक फैक्ट्स.
- सऊदी अरब में तेल बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. ज्यादातर देश सऊदी अरब से तेल खरीदते हैं.
- saudi arabia की जीडीपी का बड़ा हिस्सा तेल बेचकर ही आता है.
-
सऊदी अरब में तेल से कई गुना मॅहगा पानी होता है.
- सऊदी अरब में पीने लायक पानी के स्त्रोत न के बराबर है. पीने के लिए समुन्द्र के पानी को तकनीक के माध्यम से पीने लायक बनाया जाता है.
- कानून के मामले में arab बहुत सख्त देश है. यहां चोरी करने पर अपने हाथों को भी खोना पड़ सकता है.
- अरब में मृत्यु दंड के रूप सिर कलम करने की सजा दी जाती है.
- कानून की बात आयी ही है तो बता दें की सऊदी अरब का कोई संविधान नहीं है.
- saudi arabia की आधिकारिक भाषा arabic है.
- सऊदी में कानून व्यवस्था शरीयत के मुताबिक यानि कुरान के मुताबिक चलती है.
- इस्लाम में सऊदी के शहर मक्का मदीना को पवित्र माना जाता है.
- दुनिया के मुसलमान हज और उमराह करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.
- यहाँ के लिंग अनुपात में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम है.
- महिलाओ को 2011 में यहाँ वोट डालने का अधिकार मिला था.
- सऊदी में खुलेआम नशा, सिगरेट धूम्रपान करने पर प्रतिबन्ध है.
- saudi arabia के लोग कारों के बहुत शौकीन है, यहाँ के लोग एक साइड यानि दो पहियों पर कार चलाकर करतब दिखाते हैं.
- सऊदी में काले जादू टोने टोटके पर रोक है.
- शराब पीना सऊदी में मना है.
- सऊदी अरब में समलैगिनता पर रोक है.
0 टिप्पणियाँ