saudi arabia सऊदी अरब facts in hindi

 

सऊदी अरब के बारे में रोचक तथ्य 


सऊदी अरब एक मुस्लिम देश है. इसका क्षेत्रफल 2,149,690  वर्ग किमी है यह दुनियां का 14 सबसे बड़ा देश है.
मोहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब में हुआ था | 

आइये जानते हैं सऊदी अरब से जुडी जानकारियाँ और रोचक फैक्ट्स.




 
                          saudi arabia सऊदी अरब facts in hindi






  • सऊदी अरब में तेल बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. ज्यादातर देश सऊदी अरब से तेल खरीदते हैं.



  • saudi arabia  की जीडीपी का बड़ा हिस्सा तेल बेचकर ही आता है.

saudi arabia सऊदी अरब facts in hindi




  • सऊदी अरब में तेल से कई गुना मॅहगा पानी होता है.




  • सऊदी अरब में पीने लायक पानी के स्त्रोत न के बराबर है. पीने के लिए समुन्द्र के पानी को तकनीक के माध्यम से पीने लायक बनाया जाता है.

saudi arabia सऊदी अरब facts in hindi



  • सऊदी में एक भी नदी नहीं है.


  • कानून के मामले में arab  बहुत सख्त देश है. यहां चोरी करने पर अपने हाथों को भी खोना पड़ सकता है.



  • अरब में मृत्यु दंड के रूप सिर कलम करने की सजा दी जाती है.


  • कानून की बात आयी ही है तो बता दें की सऊदी अरब का कोई संविधान नहीं है.


  • saudi arabia  की आधिकारिक भाषा arabic  है.


  • सऊदी में कानून व्यवस्था शरीयत के मुताबिक यानि कुरान के मुताबिक चलती है.


  • इस्लाम में सऊदी के शहर मक्का मदीना को पवित्र माना जाता है.


  • दुनिया के मुसलमान हज और उमराह करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.

saudi arabia सऊदी अरब facts in hindi




  • सऊदी अरब में आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवा लोगो का है.


  • यहाँ के लिंग अनुपात में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम है.


  • महिलाओ को 2011 में यहाँ वोट डालने का अधिकार मिला था.


  • सऊदी में खुलेआम नशा, सिगरेट धूम्रपान करने पर प्रतिबन्ध है.




  • saudi  arabia  के लोग कारों के बहुत शौकीन है, यहाँ के लोग एक साइड यानि दो पहियों पर कार चलाकर करतब दिखाते हैं.


  • सऊदी में काले जादू टोने टोटके पर रोक है.

  • शराब पीना सऊदी में मना है.

  • सऊदी अरब में समलैगिनता पर रोक है.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ