Powers of president in hindi राष्ट्पतियों के नाम की TRICK

 राष्ट्पति की शक्तियाँ (Powers of president in hindi ) भारत के राष्ट्पतियों के नाम की TRICK


  • भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्पति में निहित होती है.राष्ट्पति देश का संविधान प्रधान होता है. भारत का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है और राष्टपति की पत्नी को देश की प्रथम महिला का दर्जा मिला होता है. 

आइये जानते हैं भारत के राष्ट्पती की शक्तियों ,कर्तव्यों और राष्ट्पति से जुड़े अनुच्छेद के बारे में कुछ महत्यपूर्ण और रोचक जानकारी -





  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्पति थे जो लगातार दो बार राष्ट्पति के लिये निर्वाचित हुए.
  • भारत की प्रथम महिला राष्ट्पति प्रतिभा पाटिल थी.




भारत में राष्टपति पद की योग्यताएँ -

  • योग्यताओं का वर्णन सविधान के अनुच्छेद 58 में किया गया है.
  • एक व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु 35 वर्ष की हो गयी हो.
  • लोकसभा में निर्वाचन किये जाने योग्य हो, किसी लाभ के पद पर नहीं हो.

  • राष्ट्पति के निर्वाचन के लिए चुनाव लोकसभा, राज्य सभा, और विधानसभा के सदस्य करते हैं. 






  • राष्ट्पति के लिये एक ही व्यक्ति जितनी बार चाहे निर्वाचित हो सकता है अथवा खड़ा हो सकता है. 


  • राष्ट्पति को शपथ मुख्य न्यायधीश द्वारा दिलवाई जाती है.

  • राष्ट्पति से संबंधित विवादों का निपटारा उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाता है.


भारत के राष्ट्पति के अधिकार-


  • राष्ट्पति प्रधानमंत्री मंत्री की नियुक्ति करता है और प्रधानमंत्री को गोपनीयता की शपथ दिलाता है.
  • राष्ट्पति प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्री मंडल की भी नियुक्ति करता है.


  • उच्च न्यायलयों के न्यायधीश की नियुक्ति भी राष्ट्पति करता है. इसके अलावा राष्ट्पति विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, राजदूत, राजनायिक, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष आदि की नियुक्ति करता है. 




  • भारत के राष्ट्पति के पास संसद के सत्र को बुलाने, चलाने और सत्र को भंग करने का अधिकार होता है.


  • संसद द्वारा यदि कोई विधेयक पारित किया जाता है तो राष्ट्पति की अनुमति के बिना यह विधेयक कानून नहीं बन सकता है.


  • यदि राष्ट्पति किसी विधेयक को वापिस भेजना चाहता है तो शीघ्र ही वापस भेज सकता है लेकिन अगर राष्ट्पति किसी विधेयक को लंबित करना चाहता है तो जेब वीटो का अधिकार का प्रयोग कर सकता है.





  • जैब वीटो का प्रयोग करने पर विधेयक अनंत समय तक राष्ट्पति के पास पड़ा रहता है.
  • किसी भी विधेयक को संसद में पेश करने से पूर्व राष्ट्पति की अनुमति लेनी पड़ती है. 


  • भारत का राष्ट्पति दो एंग्लो इंडियन को लोकसभा में सदस्य्ता दिला सकता है. 


  • राष्ट्पति 12 व्यक्तियों को राजयसभा की सदस्य्ता दिला सकता है.


  • थल सेना, जल सेना, वायु सेना का प्रमुख राष्ट्पति होता है. सैन्य बलों की शक्ति राष्ट्पति में निहित होती है.


  • राष्ट्पति किसी भी अपराधी को माफ कर सकता है उसकी सजा कम कर सकता है अथवा पुनर्विचार के लिये भेज सकता है.


  • किसी भी देश के साथ कोई भी समझौता अथवा संधि राष्ट्पति के नाम से की जाती है. 

  • राष्ट्पति किसी भी जगह कानून व्यवस्था संवैधानिक  रूप से लागु नहीं होने अथवा युद्ध आपात की स्थति में राष्ट्पति शासन लागु कर सकता है.

  • राष्ट्पति को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया महाभियोग द्वारा की जाती है.इसके अंतर्गत सदन के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित कर राष्ट्पति को हटाया जा सकता है.

  • राष्ट्पति अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को सोंपता है.





भारत के राष्ट्पति संबंधित अनुच्छेद -


  • राष्ट्पति संबंधित योग्यता अनुच्छेद 58.

  • राष्ट्पति महाभियोग संबंधित अनुच्छेद 61.

  • धन विधेयक अनुच्छेद 110.

  • अध्यादेश जारी करना अनुच्छेद 123.

  • क्षमादान की शक्ति अनुच्छेद 72.




  • आपातकाल -
  • युद्ध के कारण लगा आपातकाल अनुच्छेद 352.

  • क़ानून व्यवस्था भंग के कारण अनुच्छेद 356.

  • वित्तीय आपातकाल अनुच्छेद 360.

भारत के पूर्व राष्टपतियों के नाम EXAM की दृष्टि से काफी महत्यपूर्ण नीचे भारत के राष्ट्पतियों के नाम की TRICK दी गयी है 


राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब राम  की





राजू– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)


राधा– डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)


जाकर– डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)


गिरी– वाराहगिरि वेंकट गिरि (Varahgiri Venkat Giri)


फखरूद्दीन– फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)


रेड्डी – नीलम संजीवा रेड्डी (Nilam Sanjeeva Reddy)


जेल– ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh)


रमा– रमाशंकर वेंकट रमण (R. Venkat Raman)


शंकर– डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)


नारायण – के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan)


कलम – डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam)


प्रतिभा – प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)


प्रणव – प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukharji)

राम   _ रामनाथ कोविंद (RAMNATH KOVIND)





your best teacher is your last mistake

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ