ग्रीन बिल्डिंग(Green Building in hindi)
देश दुनिया में भड़ते प्रदुषण🌁 और तापमान ने मानव अस्तित्व के सामने संकट खड़ा कर दिया है| बदलती जीवन शैली व रहन सहन मानवों को सभ्य जरूर बना रहा है लेकिन ये प्राकृतिक परेशानी का सबब भी बन रहा है |
मानव अस्तित्व के सामने भड़ता तापमान एक महत्वपूर्ण परेशानी है जिस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में गम्भीर परिणाम देखने को मिलेंगे लेकिन तब हम सिर्फ देख👀 ही सकेंगे कुछ कर नहीं सकेंगे ,
हमें कई ऐसी तकनीके अपनानी पड़ेगी जो विकास के साथ साथ बढ़ते तापमान व पर्यावरण से भी मित्रता बनाकर चले, आज हम उन्ही तकनीकों में से एक के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है हरित भवन पद्धति और ग्रीन बिल्डिंग green building technology |
आज के लेख में हम पड़ेंगे 👀-
ग्रीन बिल्डिंग क्या होती है ?(what is green building)
ग्रीन बिल्डिंग के कम्पोनेंट क्या है ?(component of green building)
भारत में ग्रीन बिल्डिंग कहाँ है ?(indias top green building)
ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग कौन देता है ?(green building rating system)
ग्रीन बिल्डिंग/ हरित भवन what is Green Building :-
- ग्रीन बिल्डिंग (green building) से मतलब ऐसे भवन या बिल्डिंग से है जिसका निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रख कर किया जाता है,ग्रीन बिल्डिंग का डिज़ाइन व इसमें काम में लिए गए कम्पोनेंट पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, जिससे पर्यावरण पर कम से कम नुकसान होता है |
- निर्माण का काम 4R ( Reduce, Reuse Recycle, Renewable ) उपयोग कम करना ,पुनः उपयोग,पुनरावर्ती, अक्षय, जैसे सिद्धांतों को ध्यान में रख कर किया जाता है |
- इन सिद्धांतों से ऊर्जा की बचत के साथ साथ पैसों की भी बचत होती है |
ग्रीन बिल्डिंग के अवयव \घटक Components of green building :-
इस प्रकार के भवन निर्माण में उन सामग्री या अवयव को काम में लिया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल हो जिसमें से कुछ इस तरह से है -
ग्रीन सीमेंट , बांस के बने अवयव ,टाइल्स , स्मार्ट ग्लास व स्मार्ट खिड़कियाँ जो तापमान के अनुसार खुद को अनुकूल बना सके |
इन सबके अलावा सोलर लाइट सिस्टम ,वाटर मेनेजमेंट , स्मार्ट LED लाइट आदि कुछ तकनीक है जिससे ऊर्जा व पैसों दोनों की बचत की जाती है |
ग्रीन बिल्डिंग्स (green building) में 70 -80 % प्राकृतिक लाइट का उपयोग किया जाता है ,मतलब खिड़किया इस तरह बनायीं जाती है ताकि सूर्ये की लाइट अन्दर आ सके व ऊर्जा की बचत हो |
बात पते की - अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं परिवार के माहोल से मिलते है |
भारत में ग्रीन बिल्डिंग Green Building in India :-
भारत एक विकासशील देश है जो निरंतर अपनी प्रगति को बढ़ा रहा है ,भारत में भी ऐसी कई बिल्डिंग बन चुकि है और लगातार बन रही हैं कुछ बिल्डिंग इस तरह से हैं -
suzlon one earth green building |
- सुजलॉन वन अर्थ- पुणे
- सोहराबजी गोदरेज ग्रीन बिसनेस सेंटर -हैदराबाद
- ITC मौर्य - दिल्ली
- जवाहर लाल नेहरू भवन -दिल्ली
- ITC ग्रीन सेंटर -गुड़गाव आदि |
विश्व में ग्रीन बिल्डिंग Green building in the world:-
- रोबर्ट रेड फोर्ड बिल्डिंग - केलिफोर्निया
- बैंक ऑफ़ अमेरिका -न्यू यॉर्क
- काउंसिल हाउस 2 -मेलबोर्न
- संतोस पैलेस -ओस्ट्रेलिया
- क्लिंटन लाइब्रेरी - यु एस
- मैक्रो टावर -जर्मनी आदि |
बात पते की - हर इंसान उसकी ज़बान के पीछे छुपा होता है, अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो |
रेटिंग संस्थान Rating institute of green building :-
विश्व भर व् भारत में कई रेटिंग संसथान व संगठन है जो देखते है की बिल्डिंग पर्यावरण के अनुकूल है या नहीं,अनुकूल होने पर यह इनकी रेटिंग जारी करते है तथा भवन को सेर्टिफिकेट भी जारी करते है| भारत में Griha ( green rating for integrated habitat assessment ) संस्थान है जो रेटिंग देती है |
विश्व में भी Ashrae 90 : 1 प्रमुख है |
सभी संस्थानों के रेटिंग देने व प्रमाण पत्र जारी करने के तरीके अपने अपने देश के पर्यावरण कंडीशन के आधार पर होता है |
कई रिसर्चो व शोधों में पाया गया है की ग्रीन बिल्डिंग में CO2 उत्सर्जन की मात्रा दूसरी बिल्डिंग से 40-50 % कम होती है ,तथा ऊर्जा की बचत भी होती है,पर्यावरण को बचाने में यह एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो रहा है |
आज के लेख में हम ने जाना
ग्रीन बिल्डिंग क्या होती है ? ग्रीन बिल्डिंग के कम्पोनेंट क्या है ? भारत में ग्रीन बिल्डिंग कहाँ है ? ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग कौन देता है ?
आप को यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। .....
यह भी पढ़े
आईएएस की तैयारी कैसे करे? ias ki taiyari kaise karen.How to start IAS preparation
आईएएस Ias books list in hindi.आईएएस बनने के लिए कौन कौन सी किताबें पढ़नी पड़ती है?
आईएएस की तैयारी कैसे करे? ias ki taiyari kaise karen.How to start IAS preparation
आईएएस Ias books list in hindi.आईएएस बनने के लिए कौन कौन सी किताबें पढ़नी पड़ती है?
gyan2gyani on youtube👇👇 देखिये यूट्यूब shorts on gyan2gyani facts👈
Your best teacher is your last mistake
0 टिप्पणियाँ