हार्दिक पांड्या.hardik pandya's biography in hindi
क्या आप भी indian cricketer hardik pandya के जीवन, बचपन, hardik wife, बच्चे, girlfriend ipl team, hardik controversy के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं
चलिए शुरू करते हैं hardik pandya's biography
हार्दिक का बचपन (Hardik's childhood)
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में एक भ्रामण परिवार में हुआ था.
इनके पिता हिमांशु पंड्या car insurance का काम करते थे.
बचपन से ही पंड्या का ध्यान क्रिकेट की तरफ था जिसको देखते हुए इनके पिता पूरे परिवार के साथ गुजरात के सूरत से वडोदरा शिफ्ट हो गए.
बड़ोदरा में ही पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे की cricket academy में हार्दिक पंड्या ने admission ले लिया.
लेकिन एक टाइम ऐसा भी आया ज़ब हार्दिक के पिता की माली हालत ठीक नहीं थी उनका काम बहुत कम हो गया था जिसको देखते हुए किरण मोरे ने इनसे कई बार ट्रेनिंग के पैसे नहीं लिए.
हार्दिक पंड्या अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए इन्होने ग़रीबी में भी क्रिकेट खेलना जारी रखा और कभी कभी तो इनको पुरे दिन सिर्फ 5 ₹ रु की maggi खा कर ही अपनी भूख मिटानी होती थी.धीरे धीरे स्थति में सुधार होना शुरू हुआ और हार्दिक पंड्या को घरेलू क्रिकेट में मौका मिल गया.
हार्दिक का क्रिकेट करियर (hardik pandya's cricket career)
Hardik pandya ने अपने cricket career की शुरुआत घरेलू टीम बड़ोदरा से की जहाँ से इनको पहचान मिलना शरू हुई और सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में इनके प्रदर्शन के देखते हुए इनको आईपीएल में मौका मिल गया.
Ipl 2015 में mumbai indians की टीम ने इनको 10 लाख में खरीदा था जहाँ इनको सचिन जैसे महान खिलाडी के साथ खेलने का मौका मिल गया
कहा जाता है की सचिन ने हार्दिक के पर्दशन को देखते हुए भविष्यवाणी कर दी थी की कुछ ही महिनों में यह लड़का indian cricket team में खेलेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही 2016 में hardik pandya को international cricket में debut करने का मौका मिल गया.
हार्दिक के international t20 की शुरुआत 26 जनवरी 2016 में हुई जहाँ इनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला.
Hardik का odi debut 16 October 2016 को न्यूजिलेण्ड के खिलाफ हुआ वही test cricket में इनको मौका 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मिला.
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड (hardik pandya's girlfriend)
हार्दिक पंड्या का नाम कई models और actress के साथ जुडा जिनमे से लिशा शर्मा, एली अब्राहम और नताशा स्टेनकोविक थी बाद में Natasha से हार्दिक ने शादी कर ली.
हार्दिक पंड्या की पत्नी (hardik pandya's wife)
Hardik pandya की wife नताशा पेशे से मॉडल और actress हैं जो सर्बेरिया की हैं.
2012 में इंडिया में आकर बस गयी थी .
नताशा को आपने बादशाह के dj वाले बाबू song में देखा होगा. नताशा को dj वाले बाबू girl के नाम से जाना जाता है.
एक समय ऐसा था ज़ब नताशा और pandya का रिश्ता लगभग खत्म हो गया था और नताशा अपनी लाइफ में आगे बढ़ गयी थी लेकिन यह लोग फिर मिले और hardik ने नताशा को 2020 1 जनवरी को prapose कर सगाई कर ली.
जिसके बाद hardik pandya और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी कर ली.
नताशा शादी से पहले ही गर्भवती थी जिसके चलते ही जल्दी शादी की गयी.
जुलाई महीने में इनके एक बेटे का जन्म हुआ जिनका नाम अगस्त्या है.
हार्दिक पांड्या के विवाद hardik pandya's controversy
हार्दिक पांड्या को short tempered और गुस्सैल खिलाडी माना जाता है मैदान में pandya कई सीनियर खिलाड़ियों पर गुस्सा होते हुए भी नजर आये हैं.
2022 के ipl में सीनियर खिलाडी मों शमी पर यह गुस्सा हो गए थे जिसके बाद इन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
करण जोहर के show coffee with karan में हार्दिक pandya के लड़कियों को लेकर दिए विवादित बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद हार्दिक और kl rahul ने माफ़ी मांगी थी.
Ipl में मुंबई ने हार्दिक pandya को यह कहते हुए रिलीज़ कर दिया की उनमें प्रतिनिधित्व की कमी है और अब मुंबई indians को भविष्य के captain की तलाश है लेकिन मजा तो तब आया ज़ब गुजरात की टीम ने हार्दिक पंड्या को captain बना दिया और इन्होने इस टीम को champion भी बना दिया.
FAQ (frequently asked question)
Hardik pandya का जर्सी नंबर.
Thirty three (33)
Hardik pandya ki girlfriend.
नताशा स्टेनकोविक
एली अब्राहम
हार्दिक पांड्या की wife.
Ntasha stencovik (2020)
हार्दिक पांड्या cast religious
Hindu bhrahman
Hardik pandya's birthday
11 October 1993
हार्दिक पांड्या की ipl team.
Mumbai indians 2015_2021
Gujrat titans (2022)
हार्दिक पांड्या को भविष्य के indian cricket captain के रूप में देखा जा रहा है इसमें आपकी राय comment box में जरूर दें.
Your best teacher is your last mistake
#चलों_ज्ञान_बढ़ाये
#gyan2gyani
0 टिप्पणियाँ