japan facts in hindi जापान के बारे में रोचक तथ्य
जापान विश्व का एक मात्र देश जिस पर परमाणु बम से हमला किया गया। जापान में हर साल हजारों भूकंप और ज्वालामुखी आते हैं लेकन फिर भी यह देश बिना किसी मदद के दोबारा खड़ा हो जाता है.
आइये जानते हैं japan facts in hindi जापान के बारे में रोचक तथ्य-
- जापान में लगभग 7000 द्वीप है लेकिन 4-5 द्वीप ही इसके कुल क्षेत्रफल का 97 % भाग है.
- japan छोटे छोटे द्वीपों से मिल कर बना है. द्वीप का मतलब चारों तरफ से समुन्द्र से घिरा भाग।
- टोक्यो japan की राजधानी और जापान का सबसे बड़ा शहर है.
- जापान को उगते सूरज का देश कहा जाता है.लेकिन यह देश हमेशा राख के ढेर पर या बारूद के ढेर पर बेठा रहता है जिसमे कभी भी धमाका हो सकता है. मतलब यहाँ कभी भी भूकंप या ज्वालामुखी आ जाते हैं |
- जापान में सैकड़ो ज्वालामुखी है. जिसमे से सक्रिय और निष्क्रिय दोनों हैं .
- सक्रिय का मतलब कभी भी फट सकते हैं और निष्क्रिय का मतलब इनमें अभी कोई हलचल नहीं है.
- यहाँ हम आप को बताते चले की ज्वालामुखी फटने से पहले जो अंदर प्रदार्थ होता है उसे मेग्मा कहते है और फटने के बाद निकले प्रदार्थ को लावा कहते है.
- japan में हर साल हजारों की संख्या में भूकंप आते हैं इसमें से कुछ अधिक तीव्रता के होते हैं तो कुछ कम तीव्रता के।
- यहाँ हम आप को बताते चले की भूकंप एक प्राकृतिक घटना है. जिसमे पृथ्वी का आंतरिक भाग गर्म होने पर प्रदार्थो को पिघला देता है जिससे बची हुई गैस बाहर निकलने का रास्ता देखती है. और अचानक पृथ्वी की अंदर की परते टूट जाती है जिससे भूकंप आते हैं |
- इतनी आफत झेलने के बाद भी जपानियों की हिम्मत कम नहीं होती है. इस का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जापान की मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे कम है.
- जापान में हर व्यक्ति की औसत आयु 80-85 वर्ष के बीच है. मतलब हर व्यक्ति के 80-85 वर्ष की उम्र प्राप्त करने की संभावना है.
- यहाँ हम आप को बताते चले की की भारत की औसत आयु 65-68वर्ष है.
- जापान के लोग बहुत अधिक पशु प्रेमी होते है.
- जापानी कुत्ता, बिल्ली , गाय ,आदि पालना पसंद करते हैं.
- जापान में साक्षरता 100% हैं मतलब हर व्यक्ति पढ़ लिख सकता है.
- अब पड़ने की बात आयी ही है तो यहाँ की मुख्य भाषा जापानी है. और यहाँ हर काम जापानी भाषा में ही होते है. चाहे वो स्कूल, कॉलेज हो नौकरी हो चिकित्सा या वैज्ञानिक जगह हो.
- और यहाँ हमें किसी अंग्रेजी बोलने वाले के सामने शर्म आ जाती है.
- जापान के लोगों का मानना है की एक बच्चे का सम्पूर्ण विकास होना चाहिए इसलिए यहाँ के स्कूल में दस वर्ष तक के बच्चों के लिए परीक्षा नहीं होती है.
- जापान के लोग अपने समय का पूरा इस्तेमाल करते हैं यह लोग नई टेक्नोलॉजी और नए अविष्कार विकसित करते रहते हैं.
- जापान के लोगों के साथ यहाँ की ट्रैन भी समय की बहुत पाबंद है.यहाँ की ट्रेन घंटो में लेट नहीं बल्कि सेकंड में लेट होती हैं .
- खाने पीने खेलकूद के मामले में भी जापानी आगे रहते हैं. यहाँ का सबसे लोकप्रिय खेल सूमो कुश्ती है.
- सबसे लोकप्रिय खाना सूशी है जो चावल करि और मछली से बनता है.
- यहाँ का पारंपिक परिधान कीमोनो है. और धुप से बचने के लिए यह लोग रंग बिरंगे छातो का इस्तेमाल करते हैं.
- जापान एक मात्र ऐसा देश है जिस पर परमाणु बम से हमला हुआ था.
- अमेरिका ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान पर दो परमाणु बम गिराए थे.
- परमाणु बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए थे.
- इस हमले की वज़ह और नागासाकी का दुर्भाग्य जानने के लिए आप हिरोशिमा नागासाकी परमाणु हमला पढ़ सकते हैं.
- परमाणु हमले से निकली विकिरण का असर आज भी यहाँ देखने को मिलता है.
- प्रसिद्ध डोरेमोन कार्टून जापान का ही है.
- जापान के लोग कहानियों की किताब अर्थात कॉमिक बुक पड़ना बहुत पसंद करते हैं.
- जापान के लोग भी हम भारतीयों की तरह अथितियों का स्वागत सत्कार करते हैं.
- japan में सबसे ज्यादा मृत्यु लड़ाई झगड़े या एक्सीडेंट से नहीं बल्कि आत्महत्या के कारण होती है.
- जापान की टेक्नोलॉजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की यहाँ ट्रेने और हाईवे मकानों के बीच में से निकलते हैं.
- जापान में नववर्ष पर लोग मंदिर जाते हैं और एक सौभाग्यशाली व्यक्ति को 108बार एक विशेष घंटी को बजाने का मौका मिलता है.
- जापान की सबसे ऊँची पर्वत माउन्ट फुजि है .
- जापान में 2011 में अबतक का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया और इसके बाद आये चक्रवात (सुनामी) ने सब कुछ तहस नेहस कर दिया था. लेकिन जापान बिना किसी की मदद से फिर से कुछ दिन में ही खड़ा हो गया था.
- चार नंबर जापानी अशुभ मानते हैं और अपनी चौथी मंजिल को भी पांचवी मंजिल कहते हैं.
- जापान में ज्यादातर लकड़ी के घर होते हैं. ताकि भूकंप के समय कम कम्पन हो.
- चलते फिरते खाना और खाते वक़्त बातें करना या नाक में ऊँगली करना जापान में असभ्य माना जाता है.
- कुछ करने की होड़ जापान के युवाओ में भी हैं इसलिए यहाँ ज्यादातर मौत आत्महत्या के कारण होती है. आत्महत्या करने वाले के परिवार को ही दंड दिया जाता है.
- पशु प्रेमी होने के बावजूद जापान में प्रतिबंधित व्हेल मछली का वैज्ञानिक परीक्षण के नाम पर शिकार किया जाता है.
your best teacher is your last mistake
0 टिप्पणियाँ