fact, information about Gharial in hindi घड़ियाल के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

 

Interesting facts and information about Gharial घड़ियाल🐊🐊 के बारे में रोचक तथ्य

  • घड़ियाल और मगरमच्छ  एक ही परिवार के सदस्य होते हैं लेकिन घड़ियाल का मुँह ( थूथन) मगरमच्छ से अलग होता है. 

Interesting facts and information about Gharial घड़ियाल के बारे में रोचक तथ्य




  • घड़ियाल का मुँह अंग्रेजी के U आकार का होता है जबकि मगरमच्छ का मुँह (थूथन) अंग्रेजी के V के आकार का होता है.


  • घड़ियाल ज़ब उम्र में बढ़ता है तो इसके मुँह पर एक घड़ेनुमा आकृति आ जाती है इसलिए इसे घड़ियाल🐊 कहते हैं. 



Interesting facts and information about Gharial घड़ियाल के बारे में रोचक तथ्य



  • घड़ियाल को मछली🐟🐟 खाने वाला मगरमच्छ कहा जाता है. 







  • घड़ियाल ज्यादातर खारे पानी में पाए जाते हैं. जबकि इसके विपरीत मगरमच्छ खारे पानी और मीठे पानी दोनों में पाए जाते हैं.



  • घड़ियाल मगरमच्छ के मुकाबले इंसानों पर कम हमला करते हैं. खतरा होने की स्थति में घड़ियाल पूँछ से हमला करते हैं.

  • घड़ियाल के अंडे में तापमान📈 के आधार नर या मादा में बदलने का गुण होता हैं अधिक तापमान पर अंडे से नर घड़ियाल और ठंडे तापमान पर अंडे से मादा घड़ियाल के निकलने की संभावना रहती है.  



इसलिए इस जंगल🌳🌴🌴🌳 को कहते हैं पृथ्वी के फेफड़े 




  • घड़ियाल और मगरमच्छ दोनों ही पानी पीने आये अन्य जानवरो जैसे हिरण कछुए आदि का शिकार कर लेते हैं. 


Interesting facts and information about Gharial घड़ियाल के बारे में रोचक तथ्य




  • घड़ियाल के जबड़े में 70-80 नुकीले दाँत होते हैं. पुराने दाँत टूटते ही नए दाँत आना शुरू हो जाते हैं. 


  • दांतो के आने का यह क्रम घड़ियाल के जीवन भर चलता है. 


  • घड़ियाल की लम्बाई 10-15 फुट तक हो सकती है जबकि मगरमछ की लम्बाई 20 foot तक हो सकती है.

  • घड़ियाल का वैज्ञानिक नाम Gavialis gangeticus होता है 



  • ठंड के मौसम में घड़ियाल का meting पीरियड शुरू हो जाता है. 







  • मादा घड़ियाल एक बार में दर्जनों अंडे दे देती हैं.


  • हमारे सामने कोई झूठे आंसू😂 बहाता है तो हम तुरंत कहते हैं की घड़ियाली आंसू और मगरमच्छ के आंसू.
  • यह बात सच हैं की घड़ियाल रोते हुई दिखायी देते हैं बल्कि ऐसानहीं है  खाना चबाते समय  मुँह से हवा इनके glend  पर दबाव डालती है जिससे इनकी आँखों से आंसू 😭😂निकलने लगते हैं.

  • घड़ियाल अपना मुँह पूरी तरह खोल नहीं पाते हैं जबकि इसकी तुलना में मगरमच्छ पूरा मुँह खोल सकते हैं.

आपको सुझाए गए 💬

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ