मोदी जी आएँगे मेन वर्सेस वाइल्ड में नजर. #PMModionDiscovery

डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो मेंन वर्सेस वाइल्ड  में नजर आएंगे  देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी | देश में बदलाव की लहर चलाने वाले मोदी जी का शो में एक अनोखा  अंदाज देखने को को मिलेगा |






मोदी जी शो में साहसिक यात्रा करते नजर आएगे। इस बात का खुलासा 'मेंन वर्सेस वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने किया | बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी |
आइये जानते है पूरी खबर के बारे में -


मेंन वर्सेस वाइल्ड में नजर आएँगे मोदी जी :-
शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने एक छोटा सा 45 सेकंड का विडियो भी साजा किया है, जिसमें कार्येक्रम की झलक देखने को मिल रही है |






विडियो  में मोदी जी एक कार से अपनी यात्रा की ऒर जाते नजर आ रहे हैं तथा बेयर ग्रिल्स उनका स्वागत कर  रहे हैं |
विडियों में मोदी जी स्पोर्ट्स ड्रेस में नजर आ रहे हैं तथा नाव से नदी पार करते व जंगल में चढ़ाई करते देखे जा सकते हैं |
शो की शूटिंग भारत के ही एक नेशनल पार्क में हुई है शो में पर्यावरण के मुद्दों पर तथा पशु सरक्षण पर चर्चा की जाएगी |


बेयर ग्रिल्स व मोदी जी का ट्वीट :-
बेयर ग्रिल्स ने लिखा है की "दुनिया के 180 देशो को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा ,जिसमे मोदी जी मेरे साथ जंगली इलाके में जाएगे |
इस यात्रा में पर्यावरण तथा पशु सरक्षण के विषय पर चर्चा की जाएगी | "


बेयर ग्रील्स का ट्वीट ट्विटर से 



मोदी जी का ट्वीट ट्विटर से 

विडियो बेयर ग्रिल्स के ट्विटर अकाउंट पर देखी जा सकती है शो का प्रसारण 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर होगा | 


कोन है बेयर ग्रिल्स :-
वैसे तो बेयर ग्रिल्स एक जाना पहचाना चेहरा है लेकिन फिर भी जानकारी के लिए बता दे की यह डिस्कवरी के शो "मेन वर्सेस वाइल्ड" के एंकर हैं | इनका पूरा नाम एडवर्ड माइकल ग्रील्स है | "बेयर" नाम इनको बेयर की बहन ने दिया था | बेयर ग्रिल्स ब्रिटिश आर्मी में थे |
23 साल की उम्र में बेयर ने माउन्ट एवेरेस्ट फतेह कर लिया था |
बेयर ग्रिल्स कराटे में ब्लेक बेल्ट भी हैं | कॉलेज के दिनों में इन्होने माउंटेरियन क्लब की शुरुआत की थी |
मेंन वर्सेस वाइल्ड कार्येक्रम में यह विषम परिस्थितियों जैसे जंगल ,रेगिस्तान आदि में फस जाने पर वहां से निकलने के तरीके बताते हैं, उन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाते हैं |


recommend for you-

मोदी जी के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

मोदी 2.0  मंत्रीमंडल एव इनके विभाग




your best teacher is your last mistake .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ