मोदी 2.0 (2019) मंत्रिपरिषद , मंत्रिमंडल Modi 2.0 (2019) council of ministers.cabinet.2019

हेलो दोस्तों ,
श्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत के प्रधान मंत्री चुन लिए गए हैं | लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री चुने जाने वाले वो पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं | 17 वी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा और उसके सहयोगी दलों जिसे NDA कहा जाता है ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की है | इस चुनाव का रिजल्ट क्या रहा, तथा कोनसे मंत्री को कोनसा प्रभार अथवा केबिनेट मंत्रालय मिला आइये जानते हैं |

                                       
                           
          

17 वी लोकसभा चुनाव का परिणाम :-

परिणाम जानने से पहले एक बार लोकसभा सीटों के बारे में जान लेते हैं जिससे सीटों का गणित समझने में आसानी होगी |
लोक सभा में अधिकतम सीटों की संख्या 552 हो सकती है जो वर्तमान में 545 है |
वर्तमान 545 सीटों में से 543 पर चुनाव होते हैं तथा दो सीटों पर राष्ट्पति द्वारा एंग्लो इंडियन व्यक्ति चुने जाते हैं |
अब बचे 543 में से इस चुनाव में 542 सीटों पर ही चुनाव हुए थे क्योंकि तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द हो गया था |
542 सीटों का रिजल्ट इस प्रकार है -
पूर्ण बहुमत के लिए एक पार्टी या सहयोगी दलों का 272 सीट जितना जरूरी था जिसे NDA ने 352 सीट जीत कर पूरा किया | अकेले भाजपा पार्टी ने कुल 303 सीटे जीती और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बार फिर सरकार बनाई |
कांग्रेस के सहयोगी दलों UPA ने कुल मिलाकर 87 सीट जीती जिसमे से कांग्रेस ने कुल 52 सीट जीती |
इस बार कुल 67.11 % वोटिंग हुई |



मंत्रियों की सूची :-
मोदी सरकार 2.0 में कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें से एक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी तथा 57 अन्य मंत्री हैं |
57 मंत्रियों में से 24 को केबिनेट मंत्री बनाया गया है,अन्य 24 मंत्रियों को राज्य मंत्री बनाया गया है तथा 9 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया गया है |
मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की तीन श्रेणियाँ होती हैं- केबिनेट ,राज्य मंत्री ,स्वतंत्र प्रभार मंत्री | 
केबिनेट मंत्रियों को महत्यपूर्ण विभाग दिए जाते हैं, जैसे ग्रहमंत्रालय,रक्षामंत्रालय आदि |


केबिनेट मंत्री और उनका मंत्रालय :-
अमित शाह----------------------ग्रहमंत्री

राजनाथ सिंह--------------------रक्षामंत्री

निर्मला सीतारमण---------------वित्त मंत्री

एस जयशंकर--------------------विदेशमंत्री

नीतिन गडकरी------------------सड़कपरिवहनराजमार्गमंत्री

स्मृति ईरानी-------------------- महिला और बाल विकास,कपड़ा मंत्री

पीयूष गोयल-------------------- रेलवे उद्द्योग वाणिज्य मंत्री

मुख़्तार अब्बास नक़वी--------- अल्पसंख्यकमंत्री

हरसिमरत कोर बादल---------- खाद मंत्री

रमेश पोखरियाल----------------मानव संसाधनमंत्री

सदानंद गोडा---------------------रसायनव उर्वरकमंत्री

रामविलास पासवान-------------उपभोक्ता मामले मंत्री

रविशंकर प्रसाद------------------विधि और न्याय ,संचार मंत्री

प्रकाश जावडेकर------------------पर्यावरण वन,जलवायु परिवर्तन मंत्री

नरेन्द्र सिंह तोमर----------------कृषि ग्रामीण विकास पंचायती राजमंत्री

डॉ हर्षवर्धन-----------------------स्वास्थ ,परिवार कल्याण मंत्री

थावरचंद गेहलोत----------------समाजिकन्याय अधिकारिता मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान----------------------पेट्रोलियम प्राक्रतिक गैस मंत्री

गिरिराज सिंह--------------------पशुपालन डेयरी विभाग मंत्री

अरविन्द सावंतरी----------------भारी उधोग विभाग मंत्री

प्रहलाद जोशी--------------------खनन और कोयला विभाग मंत्री

महेंद्र नाथ पांडेय-----------------कौशल विकास मंत्री

अर्जुन मुंडा-----------------------जनजातीय मामले मंत्री

गजेंद्र सिंह शेखावत-------------जल शक्ति मंत्री


राज्यमंत्री तथा उनके मंत्रालय :-

अश्विनी कुमार चौबे----------------स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग

जनरल वी.के सिंह------------------ सड़क एवं परिवं मंत्री

अर्जुन राम मेघवाल---------------- संसदीय कार्य मंत्री

जी किशन रेड्डी-------------------- गृह मंत्रालय

कृष्णपाल गुज्जर-------------------सामाजिक न्याय

राव साहब दानवे------------------- उपभोक्ता मंत्रालय

फग्गन सिंह कुलस्ते--------------- स्टील मंत्रालय

साध्वी ज्योति-----------------------ग्रामीण विकास

राम दास आठवाले----------------- सामाजिक न्याय एव अधिकारिकता

बाबुल सुप्रियो---------------------- पर्यावरण और जंगल

पुरुषोतम रूपला------------------- कृषि और किसान कल्याण

सुरेश अगड़ी------------------------ रेलवे

नित्यानंद राय----------------------गृह

अनुराग ठाकुर--------------------- वित्त कारपोरेट

संजीव बालियान-------------------पशुपालन और डेयरी

संजय धोत्रे------------------------- HRD संचार  IT

रतन लाल कटारिया-------------- जल शक्ति

रेणुका सिंह-------------------------अनुसूचित जनजाति

वी मुरलीधरन----------------------विदेश कार्य

रामेश्वरम तेली---------------------खाध

सोमप्रकाश-------------------------वाणिज्य उधोग

देबोश्री चौधरी----------------------महिला एव बाल विकास

कैलाश चौधरी--------------------- कृषि एंव किसान कल्याण

प्रताप सारंगी---------------------- सूक्ष्म एंव लघु उघोग

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री :-

किरण रिजिजू-------------------- युवा मामले
प्रह्लाद सिंह-----------------------संस्कर्ति
हरदीप सिंह----------------------- हाऊसिंग एंव अर्बन
मनसुख लाल मंडाविया---------- शिपिंग और रसायन मंत्री
श्रीपाद नाइक--------------------- आयुर्वेद योग
डॉ जीतेन्द्र सिंह------------------- राज्यमंत्री PMO
संतोष कुमार---------------------- श्रम और रोजगार
आर. के सिंह---------------------- बिजली अक्षय ऊर्जा
राव इंद्रजीत सिंह----------------- सांखियकी और कार्येक्रम मंत्री


चुनाव में किस राज्य की कितनी सीट थी,चुनाव कितने चरण में पूर्ण हुए आदि








क्या ?कब ?कैसे ?कहाँ ? या कहानी ? 


Stay Tune (ज्ञान2ज्ञानी)Gyan2gyani







Your best teacher is your last mistake.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ