बिटकॉइन क्या है?
- जब भी हमें बाजार से कोई सामान या किसी वस्तु की जरूरत पड़ती है ,हम बाजार जाते हैं, वस्तु पसंद करते हैं ,मोल भाव करते हैं,और सामान को अपने यहां प्रचलित मुद्रा से खरीद लेते है | या डिजिटल माध्यम से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मुद्रा ट्रांसफर कर देते हैं |
- अगर पुराने समय की बात करे तो वस्तु से वस्तु बदल कर बिना मुद्रा के अपनी जरूरतों को पूरा कर लिया जाता था |
- मुद्रा एक माध्यम हे जिसके द्वारा हम किसी वस्तु के मुल्ये का भुगतान करते हैं |
- आज हम बात कर रहें हैं, एक ऐसी मुद्रा के बारे जिसे हम ख़र्च कर सकते हैं,अकाउंट में जमा कर सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते हैं ,और अगर कोई इसे चोरी भी कर ले तो इसकी शिकायत भी नहीं कर सकते हैं |
आज के लेख में हम पड़ेंगे -
Bicoin क्या है?
बिटकॉइन की शुरुआत कैसे हुई?
बिटकॉइन का उत्पादन कैसे होता है ?
तथ्य ?
बिटकॉइन क्या है? What is bitcoin? :-
बिटकॉइन एक आभासी व क्रिप्टो करेंसी है,मतलब इसे न हम देख सकते हैं, न हम छू सकते हैं,यह डिजिटल करेंसी होती है जिसका हम इंटरनेट पर इस्तेमाल कर सकते है |
इसे खरीद कर एक अकाउंट में स्टोर किया जा सकता है ,जिसे डिजिटल वॉलेट कहाँ जाता है |
बिटकॉइन एक स्वतंत्र मुद्रा है जिस पर किसी भी सरकार का तथा किसी भी बैंक का अधिकार नहीं है ,इसका उपयोग आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं |
हालाँकि जरूरत पड़ने पर बिटकॉइन को खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं|
बिटकॉइन की शुरुआत कैसे हुई? How did bitcoin get started?:-
बिटकॉइन की शुरुआत 3 जनवरी 2009 को हुई थी ,सातोशी नाकामोतो को इसका संस्थापक माना जाता है |
शुरुआत में इसकी कीमत नहीं थी, लेकिन समय के साथ साथ इसकी कीमत भड़ती गयी | शुरूआती कीमत को इस फोटो के माध्यम से समझा जा सकता है |
बिटकॉइन की कीमत हर देश में अलग अलग होती है, तथा बिटकॉइन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने के कारण कीमत मॉँग के हिसाब से घटती बढ़ती रहती है|
आज के हिसाब से ( ब्लॉग पब्लिश के समय ) इसकी कीमत नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं | अपडेट कीमत के लिए हम डायरेक्ट सर्च भी कर सकते हैं |
क्योंकि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है तो इसका उत्पादन भी डिजिटल माध्यमों से किया जाता है |
बिटकॉइन का उत्पादन विशेष कम्प्यूटरों के माध्यम से किया जाता है, यह अत्यधिक पावर वाले कंप्यूटर होते हैं, जिनको चालू करने के लिए अत्यधिक बिजली की खपत होती है ,अगर आप के पास भी यह कंप्यूटर उपलब्ध है, तो आप भी इसका उत्पादन कर सकते हैं |
बिटकॉइन के उत्पादन को बिटकॉइन माइनिंग कहाँ जाता है | जैसे जैसे माइनिंग के लिए लोग भड़ते जाते है ,बिटकॉइन माइनिंग के लिए स्थान कठिन हो जाता है |
बिटकॉइन प्रचलन का कारण The reason for the Bitcoin circulation :-
बिटकॉइन के बढ़ते प्रचलन का कारण इसका डिजिटल माध्यम तथा इसका स्वतंत्र रूप है |
बिटकॉइन धारक वयक्ति बिना किसी रोक रुकावट व हिसाब किताब के अपना अमाउंट एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकता है |
बिटकॉइन ट्रांसफर के लिए बैंक के कोई नियम या आइडी लागू नहीं होती है | हाथो हाथ इसका ट्रांसफर होने के कारण इसका प्रचलन भड़ रहा है |
सुरक्षा Security :-
बिटकॉइन पर किसी का अधिकार नहीं होने के कारण इस पर किसी बैंक के नियम कायदे लागू नहीं होते हैं ,इसका मतलब यह है, की अगर आप के साथ फ्रॉड या धोखा होता है, तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं |
अगर आपके बिटकॉइन अकाउंट को किसी ने हैक भी कर लिया तो आप चंद सेकंड में अपनी पूरी करेंसी गवा सकते हैं |
कई बैंकों ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है |
कई अर्थशास्त्रियों द्वारा बिटकॉइन करेंसी को नकार दिया गया है |
बिटकॉइन से जुड़े तथ्य :-
- एक बिटकॉइन की कीमत अधिक होने के कारण आप इसे बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई Satoshi में खरीद सकते हैं |
- एक बिटकॉइन में 10 करोड़ Satoshi होते हैं ,आप जरूरत के हिसाब से इसे अपने यहाँ प्रचलित मुद्रा में इसे खरीद सकते हैं, तथा इसे समय पर बेच कर धन कमा सकते हैं |
- बिटकॉइन का केवल 2 मिलियन तक ही उत्पादन किया जाएगा |
- लेन देन का रिकॉर्ड एक खाते में होता है जिसे ब्लॉकचेन कहते हैं ,इससे बिटकॉइन धारक की पहचान नहीं होती है |
बिटकॉइन अपडेट 4 march 2020
भारत में बिटकॉइन यानि क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रेन्डिंग की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दे दी |
अब क्रिप्टो करेंसी से लेंन देंन किया जा सकता है
बिटकॉइन के आलावा दूसरी वर्चुअल करेंसी
रेड क्वाइन ,सिया क्वाइन ,सिस्क्वाइन ,मोनरो,आदि हैं |
हालाँकि इन सब में सबसे ज्यादा कीमत बिटकॉइन की है |
आज के लेख में हमने जाना -
Bicoin क्या है ? बिटकॉइन की शुरुआत कैसे हुई ? बिटकॉइन का उत्पादन कैसे होता है ?
तथ्य ?
आप को यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। ...
Your best teacher is your last mistake.
0 टिप्पणियाँ