Indira Gandhi facts in hindi\इंदिरा गाँधी जीवनी एक नजर
इंदिरा गाँधी आपातकाल और ऑपरेशन blue star के कारण सर्वाधिक चर्चा में रही.
आइये जानते हैं Indira Gandhi से जुड़े रोचक फैक्ट्स और इंदिरा गाँधी जीवनी एक नजर-
- इंदिरा गाँधी का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी था. प्रियदर्शनी नाम गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने दिया था.
इंदिरा जी (photo wikipedia ) |
-
इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहबाद (प्रयागराज )में हुआ था.
- पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा कमला नेहरू इनके माता पिता थे.
- इंदिरा गाँधी बचपन से ही स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रही. बचपन में बाल चरखा संघ की स्थापना की,1930में वानर सेना का निर्माण किया.
-
इंदिरा गाँधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी.
- इंदिरा गाँधी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी थी.
- रविंद्र नाथ टैगोर ने इंदिरा का नाम प्रियदर्शनी रखा.
- इंदिरा गाँधी ने रविंद्रानाथ टैगोर के विश्व विद्यालय विश्वभारती विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया.आगे पढ़ाई करने के लिए ऑक्सफ़ोर्ड विश्व विद्यालय चली गयी वही इनकी मुलाक़ात फिरोज गाँधी से हुई.
- फिरोज गाँधी और इंदिरा 16 मार्च 1942 को विवाह बंधन में बंधे. इनकी शादी इलाहबाद के आनंद भवन में हुई.
इंदिरा जी बच्चों और नेहरू जी के साथ |
- राजीव गाँधी और संजय गाँधी इनके पुत्र थे.
- सोनिया गाँधी और मेनका गाँधी इनकी पुत्र वधु हैं
- राहुल गाँधी,वरुण गाँधी प्रियंका गाँधी इंद्रा गाँधी के पोते और पोती है |
- प्रधानमंत्री मंत्री बनने से पूर्व इंदिरा गाँधी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एंव प्रसारण मंत्री थी.
- संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन इंदिरा गाँधी ने किया.
- इंदिरा गाँधी को भारत छोडो आंदोलन में भाग लेने के कारण जेल भी हुई थी.
- इंदिरा गाँधी 1966 से 1977 और 1980 से 31अक्टूबर 1984 तक उनकी मौत तक भारत की प्रधानमंत्री रही.
- इंदिरा गाँधी ने 1975 से 1977 तक आपातकाल लगाया आपातकाल की घोषणा राष्टपति फखरुद्दीन अली अहमद ने की धारा 352 के तहत की.
जब भगत सिंह जलियाँवाला भाग से लाये खून से सनी मिट्टी ,, पढ़े 👈👈
- इंदिरा गाँधी को सार्वजनिक मंचों से बोलने में शुरआत में डर लगता था कई बार तो इनकी आवाज नहीं निकलती थी.
- अपने दोस्तों को चिट्ठियां लिखना इंदिरा गाँधी को पता था.
- हरितक्रांति इनके ही कार्यकाल में ही हुई. शिमला समझोते से भारत पाक के बीच तनाव कम किया गया.
- 1971 में भारत रत्न मिला. बांग्लादेश की स्वतन्त्रता के लिए मेक्सिकन अकादमी पुरस्कार मिला.
-
सतवंत सिंह और बेअन्त सिंह जो खुद इंद्रा के अंगरक्षक थे ने 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गाँधी की हत्या कर दी.
- Indira Gandhi के समाधि स्थल को शक्ति स्थल कहा जाता है |
your best teacher is your last mistake
0 टिप्पणियाँ