क्रिकेट वर्ल्ड कप. Cricket World cup : history to present
जीवन में ऊर्जा व उमंग का संचार करने के लिए विश्व में समय समय पर कई बड़े आयोजन किये जाते है जिससे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय एकता बनी रहे और विश्व भर में वसुदेव कुटुंबकम का प्रसार होता रहे |
उन सब आयोजनों में से एक क्रिकेट का विश्व कप है जिसे क्रिकेट का महाकुम्भ भी कहते हैं |
तो आइए जानते है क्रिकेट विश्व कप के बारे में महत्वपूर्ण व रोचक जानकारी जो आपको जरूर पसंद आएगी |
आज के ब्लॉग में हम पड़ेंगे -
क्रिकेट की शुरुआत कब हुई ?
पहला वनडे कब हुआ ?
पहला टेस्ट मैच कब हुआ ?
पहला वर्ल्ड कप कहाँ आयोजित हुआ ?
आज के ब्लॉग में हम पड़ेंगे -
क्रिकेट की शुरुआत कब हुई ?
पहला वनडे कब हुआ ?
पहला टेस्ट मैच कब हुआ ?
पहला वर्ल्ड कप कहाँ आयोजित हुआ ?
क्रिकेट का इतिहास History of Cricket:-
क्रिकेट को gentlemen's game कहा जाता है | क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैण्ड को माना जाता है |
पहला टेस्ट मैच 1877 ई.मे इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य मेलबर्न में हुआ |
पहला वनडे मैच 1971 में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य हुआ |
क्रिकेट का नियंत्रण संस्था ICC है जो विश्व भर में समय समय पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता है | ICC की शुरुआत 15 जून 1909 हुई इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हैं |
पहला टेस्ट मैच 1877 ई.मे इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य मेलबर्न में हुआ |
पहला वनडे मैच 1971 में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य हुआ |
क्रिकेट का नियंत्रण संस्था ICC है जो विश्व भर में समय समय पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता है | ICC की शुरुआत 15 जून 1909 हुई इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हैं |
- पहला क्रिकेट विश्व कप इंग्लैण्ड में 1975 में आयोजित किया गया जिसे वेस्ट इंडीज ने जीता | इसमें पहला मैच भारत और इंग्लैण्ड के मध्य खेला गया |
- उस समय हर मैच 60 ओवरो का होता था जिसे बाद में बदलकर 50 ओवरो का कर दिया गया |
- क्रिकेट को संस्कृत भाषा में ''कन्दुकक्रीडा'' कहते हैं और गेंद को कन्दुकम व बल्लेबाज़ को ''वल्लक:'' और गेंदबाज को ''गेन्दक'' कहा जाता है |
बात पते की :-
असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य और
सिद्धांत भूल जाते हैं |
विश्व कप में विजेताओं की सूची :-
वर्ष-----------------विजेता---------------------------उपविजेता
1975---------------वेस्टइंडीज़-----------------------ऑस्ट्रेलिया
1979---------------वेस्टइंडीज़-----------------------इंग्लैंड
1983---------------भारत----------------------------वेस्टइंडीज़
1987---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------इंग्लैंड
1991---------------पाकिस्तान----------------------इंग्लैंड
1996---------------श्रीलंका--------------------------ऑस्ट्रेलिया
1999---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------पाकिस्तान
2003---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------भारत
2007---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------श्रीलंका
2011---------------भारत----------------------------श्रीलंका
2015---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------न्यूज़ीलैण्ड
वर्ष-----------------विजेता---------------------------उपविजेता
1975---------------वेस्टइंडीज़-----------------------ऑस्ट्रेलिया
1979---------------वेस्टइंडीज़-----------------------इंग्लैंड
1983---------------भारत----------------------------वेस्टइंडीज़
1987---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------इंग्लैंड
1991---------------पाकिस्तान----------------------इंग्लैंड
1996---------------श्रीलंका--------------------------ऑस्ट्रेलिया
1999---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------पाकिस्तान
2003---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------भारत
2007---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------श्रीलंका
2011---------------भारत----------------------------श्रीलंका
2015---------------ऑस्ट्रेलिया----------------------न्यूज़ीलैण्ड
- 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में प्रस्तावित है |
1975 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था | पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 202 रनो से हराया अगले मैच में ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट्स से भारतीय टीम ने मात देकर प्रशंसको में थोड़ी उम्मीद जगाई | लेकिन न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद टूर्नामेंट से पहले दौर में ही बाहर हो गई |
विश्व कप 1979 में भी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पहले ही दौर में बाहर हो गई |
विश्व कप 1983 भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया | भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप जीत लिया इंग्लैंड में हुए इस विश्व कप में भारत ने
वेस्ट इंडीज को 43 रनो से फिनाले में हराया |
विश्व कप 1987 इस विश्व कप में भारत की टीम सेमी फिनाले में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई | इस विश्व कप का आयोजन भारत और पाकिस्तान में किया गया |
विश्व कप 1992 यह सचिन तेंदुलकर का पहला विश्व कप था जो मोहम्मद अज़हरुद्दीन की
कप्तानी में खेला गया |
विश्व कप 1996 में सचिन ने विश्व कप का अपना पहला 100 लगाया | इस विश्व कप में भारतीय टीम सेमी फिनाले में श्रीलंका के हाथो हारकर बाहर हो गई |
विश्व कप 1999 में भारतीय टीम क्वाटर्र फाइनल में ही बाहर हो गई |
विश्व कप 2003 इस विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे | भारतीय टीम इस विश्व कप में फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल हार गयी |
विश्व कप 2007 इस विश्व कप में भारतीय टीम पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गई |
विश्व कप 2011 भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया | इस विश्व में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे | युवराज सिंह इस विश्व कप में छाय रहे | भारतीय टीम ने दूसरी बार विश्व कप जीता |
विश्व कप 2015 इसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथो हारकर सेमी फाइनल में ही बाहर हो गई |
विश्व कप 1979 में भी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पहले ही दौर में बाहर हो गई |
विश्व कप 1983 भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया | भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप जीत लिया इंग्लैंड में हुए इस विश्व कप में भारत ने
वेस्ट इंडीज को 43 रनो से फिनाले में हराया |
विश्व कप 1987 इस विश्व कप में भारत की टीम सेमी फिनाले में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई | इस विश्व कप का आयोजन भारत और पाकिस्तान में किया गया |
विश्व कप 1992 यह सचिन तेंदुलकर का पहला विश्व कप था जो मोहम्मद अज़हरुद्दीन की
कप्तानी में खेला गया |
विश्व कप 1996 में सचिन ने विश्व कप का अपना पहला 100 लगाया | इस विश्व कप में भारतीय टीम सेमी फिनाले में श्रीलंका के हाथो हारकर बाहर हो गई |
विश्व कप 1999 में भारतीय टीम क्वाटर्र फाइनल में ही बाहर हो गई |
विश्व कप 2003 इस विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे | भारतीय टीम इस विश्व कप में फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल हार गयी |
विश्व कप 2007 इस विश्व कप में भारतीय टीम पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गई |
विश्व कप 2011 भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया | इस विश्व में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे | युवराज सिंह इस विश्व कप में छाय रहे | भारतीय टीम ने दूसरी बार विश्व कप जीता |
विश्व कप 2015 इसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथो हारकर सेमी फाइनल में ही बाहर हो गई |
क्रिकेट के उपकरण के बारे में :-
क्रिकेट में पिच की लम्बाई (22 गज ) , स्टंप की उचाई (72 cm ) होती है |
गेंद का भार (155 से 163 gm ) होता है बल्ले की लम्बाई (38 इंच ) होती हैं |
क्रिकेट में पिच की लम्बाई (22 गज ) , स्टंप की उचाई (72 cm ) होती है |
गेंद का भार (155 से 163 gm ) होता है बल्ले की लम्बाई (38 इंच ) होती हैं |
- ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीते हैं | (5 बार )
- सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में 8 बार मेन ऑफ़ द मैच रहे हैं |
- सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में (2278 रन) सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी रहे हैं |
- वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से अब तक नहीं हारा |
- 1992 वर्ल्ड कप में गेंद का रंग लाल से बदलकर सफ़ेद कर दिया गया |
- भारत पाक मैच भी बड़ा दिलचस्प है 15 फ़रवरी 2015 को हुए मैच को 28.8 करोड़ भारतीयों ने यह मैच टेलेविज़न पर देखा जो एक रिकॉर्ड हैं |
- मेन ऑफ़ दा टूर्नामेंट पुरस्कार 1992 से दिया जाने लगा |
- विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड bcci है |
- क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैंड की पुरुष टीम ने आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीता |
वो बदलाव खुद में लाइए जिसे आप दुनिया में देखना चाहते है |
सारांश :-
पहला विश्व कप इंग्लैंड में 1975 में हुआ |
भारत 1983 और 2011 में विश्व कप विजेता बना |
प्रस्तावित विश्व कप 2019 इंग्लैंड में होगा |
कंट्रोल बोर्ड icc है |
your best teacher is your last mistake.
0 टिप्पणियाँ